Just as white is the substratum of all colours, similarity Brahman is substratum of all life forms.
ये रंग बिरंगी छतरी जो बदरीं से भले बचाती है ।
है श्वेत में इंद्र धनुष छिपा ये भेद बता कर जाती है ।
जब जीवन में काले बादल आएं तो ज्ञान की छतरी खोलो ।
है अंतरतम में अविनाशी ,इस सत्य से परिचित होलो ।