Freitag, 27. Februar 2015

Land Acquisition Bill

Dear Friends, Since past few weeks i have been exploring europe every weekend and in process have travelled to five major world cities and travelled across 7 countries. Now am enroute to Krakow (Poland) and by the end of the trip i would have completed almost 9000 kms in  6 weekends. What is unique about my trips is that without exception i have utilised the night to travel and all the journeys till now have happened via roads using buses. Yes you read right all 9000 Kms covered in bus.

In India too, i prefer buses and have travelled countless times from Aligarh to reach Rishikesh early morning. While in a full night journey i covered  around 300 kms in India, i am covering 700 kms in Europe. While a robust road network  here is helping me travel far it is also helping european economy by facilitating trade. Robust road network is both a sign of economic growth and prosperity , it also gradually helps reduce economic inequality.  All members of European union are connected together with a system of robust roads.

A robust road network in India will promote economic growth , promote national integration , reduce pollution and also reduce regional economic inequality by bringing regional economies near. A robust rural network which connects rural areas to nearby cities will not only connect villages to cities, it will also lead to economic growth of villages and facilitate cheaper goods to cities.

After the 2nd WW almost the entire europe and specially germany was back to stone age with rubbles all around. While Europe spent past 6 decades  in building efficient roads our priority lied elsewhere. Not only is our average speed  much lower in India, by end of a long journey one suffers a body ache.. (you know why )

It is possible for India to have good road networks because
1. We have made a good beginning by building golden quadrilateral project , Mumbai pune highway and Agra to Delhi expressway etc.
2. We just have to reciprocate the model in India.

Since past 60 years our nation has been held hostage to petty politics. Even our railway budget has historically been tailored to suit the needs of upcoming state elections. Dharnas , Agitation has laziness of our political masters has held us back. Is it a surprise that even inspite of abundant and cheap manpower we dont even have access to good infrastructure. Organising protests is not a difficult thing in India and warring groups have always gave in to this temptation even if it means derailing Indias growth. While this won political point to them, it held us back as a nation and our rank gradually slipped in world economy inspite of our potential.

The new government which has majority in lok sabha and is one of the most powerful government of 3 decades (atleast by numbers) has a task set out in front of it. It should weed out illogical opposition to  the bill. It needs to communicate its intentions to the stakeholders and perform its job of providing good roads to country. Landowners will be given 4 times the market price of the land and hence in national interest they should be willing to relocate. For those who know how local politics work, Social impact assessment is an impossible thing to do in India and moreover it delays us.

I hope atleast the educated ones will realise that Indian government after long time of 65 years has finally taken a right step to develop infrastructure of India. Its a pity that even after more than 65 years of Independence we have not been able to provide electricity, rural connectivity to whole of India. Land acquistion bill is a good step in this regard. However this bill is a two sided sword and government should be guarded against the misuse of the bill. With the ordinance now passed i hope we begin our infrastructure development soon, not only it will provide jobs to our youths, it will also serve as a catalyst to our national growth. With cheaper labour we can either organise protests or develop infrastructure , i hope atleast now we choose the latter. All the best India.


Dienstag, 24. Februar 2015

भारतीय संस्कृति का वैश्वीकरण



भारतीय संस्कृति का वैश्वीकरण

भारत एक प्राचीन सभ्यता के रूप में विश्व प्रसिद्ध है। प्राचीन काल से जब मानव नें व्यावसायिक कारणों से विश्व में यात्रा का आरम्भ किया,  तब अनेक सभ्यताओं के परस्पर संपर्क में आने  के कारण सांस्कृतिक ज्ञान का प्रचार प्रसार भी आरम्भ हुआ। इसकी छाप आज भी विश्व में देखी जा सकती है ।

उदाहरण के लिए, आज भी इंडोनेशिया की मुद्रा में देव गणपति चिन्हित हैं, अभी हाल ही में इंडोनेशिया ने १६ फुट ऊँची माता सरस्वती की प्रतिमा अमेरिका में स्थापित की, जिसे अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास के समीप देखा जा सकता है। लेबनान में आज भी  प्राचीन भारतीय कलाविदों द्वारा निर्मित कमल उनकी कलाकृतियों का अभिन्न अंग है। भारत द्वारा प्रदत्त "शून्य " और "अलजेब्रा" का आज भी विश्व उपयोग करता है।

योग की बढ़ती लोकप्रियता
आज के इस ज्ञान युग में यात्रा एवं संपर्क के नए माध्यमों ने भारतीय संस्कृति के वैश्वीकरण में उत्प्रेरक की भूमिका का निर्वाहन किया है। प्राचीन काल से  भारत में प्रचलित योग आज विश्व भर  में प्रचलित है। अभी हाल ही में संयुक्त राष्टृ संघ ने जून २१ को "अंतर्राष्ट्रीय  योग दिवस " के रूप  में स्वीकार्यता दी है , और अमेरिका , चीन सहित १७० से अधिक देशों ने इस प्रस्ताव का समर्थन भी किया। ये अवश्य ही योग की बढ़ती लोकप्रियता का परिचायक है। मेरे नगर फ़्रंकफ़र्ट में भी भिन्न-भिन्न मार्गों के अनेक योग संस्थान हैं,  किन्तु सब संस्थांओं का उद्गम स्थान है- भारतीय संस्कृति। मेरे अनेक जर्मन मित्र अपने जीवन को योग के प्रचार प्रसार में समर्पित कर चुके है। आर्ट ऑफ़ लिविंग" संस्थान जिसका जन्म भारत में हुआ वह विश्व के १५० से अधिक देशों में अपनी पहचान बना चुका  है।

भारतीय दर्शन में समाज की बढ़ती रूचि
भारतीय दर्शन के परिचय की धारा जिसका आरम्भ संभवतः स्वामी विवेकानंद ने किया आज वह वेगवती नदी बन चुकी  है। स्टीव जॉब्स, अल्फ्रेड फोर्ड और रॉकफेलर जैसे अनेक प्रसिद्ध व्यक्ति इसके के प्रति कृतज्ञता का भाव व्यक्त कर चुके हैं। समाज की इस स्वीकार्यता को विश्व चलचित्र में भी देखा जा सकता है। उदाहरण के लिए प्रसिद्ध छायाचित्र  "मैट्रिक्स" मैं माया और कर्म की अवधारणा भारतीय दर्शन से प्रेरित है। "मैट्रिक्स रेवोलुशन्स" का समापन भी बृहदआरण्यक उपनिषद् के निम्नलिखित श्लोक से किया गया है।
                                      "असतो  मा सद  गमय, तमसो मा  ज्योतिर गमय, 
                                         मृत्योरमा अमृतं  गमय. शांति, शांति , शांति ."

अभी कुछ ही दिन पहले कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर और सुप्रसिद्ध कलाकार अर्नाल्ड ने महर्षि महेश के  "ट्रांसडेंटल ध्यान " को अपनी सफलता का एक कारण बताया।

भारतीय भोजन
आज भारतीय भोजन विश्व भर में अपने लिए एक पहचान बना चुका  है, और विश्व के सभी बड़े शहरों में भारतीय भोजनालय मिलना एक आम बात है। अगर आज ब्रेड भारतीय नाश्ते में पहुँची है तो लस्सी, डोसा आदि भारतीय व्यंजनों की भी विश्व में मांग उत्पन्न हुई है।

आयुर्वेद
धीरे धीरे विश्व समाज मात्र रोग निवारण और पूर्ण स्वाथ्य लाभ की भिन्नता को समझ रहा है। वह चाहता है की रोग निवारण के साथ साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढे और दवाइयों का  दुष्प्रभाव भी न हो , इसलिए विश्व में आयुर्वेद के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न हुई है। हालांकि इसके प्रचार के लिए अभी बहत कुछ किया जाना शेष है।

वर्ष २००८ मैं पिउ फोरम के द्वारा कराये गये एक सर्वेक्षण में पाया गया  की अमेरिका की ६५ % जनसंख्या, "विभिन्न धार्मिक मार्गों से व्यक्ति का उत्थान संभव है" ऐसा विश्वास रखती है । इसी सर्वेक्षण से ये भी स्पष्ट हुआ की २५ % जनसँख्या पुनर्जन्म में विश्वास करती है । निश्चय  ही इन दोनों विचारों का उद्गम स्त्रोत भारतीय संस्कृति है। स्पष्ट है की भारतीय संस्कृति शनेः शनेः विश्व में अपनी पहचान बना रही है। विश्व ने जब जब ज्ञान युग में प्रवेश किया है तब भारत ने उसका मार्गदर्शन किया है। आशा करते हैं भारतीय संस्कृति जिसने प्रकृति के साथ सामंजस्य बना के सहस्त्राब्दियों तक जीवन यापन किया है विश्व का मार्गदर्शन करने मैं सहायक सिद्ध होगी।

Dienstag, 3. Februar 2015

आइए आपके धन को दो गुणा करें

मित्रो, अपने अल्प जीवन मैं अनेक यात्राएँ करने का सौभाग्या प्राप्त हुआ ! मेरी अधिकतर यात्राएँ अकेले ही की गयी हैं ! अकेले घूमने मैं जो ध्यान रहता है और उस ध्यान से जो अनुभव जन्म लेता है, वह बहुमूल्य है ! सारे अनुभवों के विषय मैं इस माध्यम के द्वारा बताना संभव ना होगा किंतु कुछ विशेष अनुभव का उल्लेख निश्चित ही करना चाहूँगा ! आशा है की आप लाभान्वित होंगे !

मित्रो चाहे गोआ हो, दिल्ली हो , पॅरिस हो या फ्रॅंकफर्ट , आपके धन को दो गुणा करने वाले व्यक्ति हर जगह मिलेंगे ! मध्यम अलग अलग हो सकते हैं किंतु ध्येय एक ही होता है आपके धन को दो गुणा करना ! ये आपके हितार्थ सड़क प्र चटाई बिछाते है  , शोर मचा क्र आपको आकर्षित करते हैं और वस्तुतः अधिकतर व्यक्ति प्रलोभन मैं पड़ मूलधन भी गवाँ देते हैं ! अनेक मित्र अपने इस अनुभव के विषय मैं बता चुके हैं और कई ना बताना चाहते भी बता जाते हैं!  सौभाग्य से मैने इस विषय के बारे मैं विचार कर लिया था कि अगर इन व्यक्तियों मैं धन को दो गुणा करने की क्षमता होती तो वो सड़क पे चटाई बिछा के ना बैठे होते !

कृपया कर यह सुनिश्चित कर लें की सामने वाला व्यक्ति जो प्रलोभन दे रहा है , क्या उसमें उसको सिद्ध करने की क्षमता है ! आपको सब सस्ता करने का प्रलोभन दे किंतु ये ना बताए की धन कहाँ से आएगा तो समझ जाइए की कुछ गोरखधन्दा है !  बहुत दुःख की बात हैं कि अनेक वृद्ध व्यक्ति अपने जीवन काल  मैं अर्जित धन को ऐसी "चिट " कंपनियों के  झांसे मैं आकर लुटा  चुके हैं ! मित्रो "चौबे जी गये थे छब्बे जी बनने और दूबे जी बनके लौटे " जैसी कहावतें ऐसे ही मित्रो के लिए लिखी गयी हैं ! स्मरण रखिए लालच बुरी बला है !

कृपया कर इसे आगामी  दिल्ली चुनाव  से जोड़कर न देंखें !

अंतरिक्ष् भारद्वाज  की कलम से !