Montag, 17. Dezember 2018

International Men day : 19th Nov

Around an year ago when i was living in Delhi, often used to travel from Noida to Aligarh, mostly in night. There are good AC buses available on the route and the journeys were comfortable, i was even able to catch some sleep during the journey due to comfortable buses.

One particular day as i could not find the usual AC bus so sat in an ordinary bus. As the night was of winter, the bus was almost empty with few passengers and i noticed a lone girl sitting in the last seats.

While i was waiting for the bus to depart, meanwhile a preferable AC bus arrived for my route and i was considering to make a move. Then a thought about safety of the lone girl flashed in my mind and i decided not to switch to the other bus.

i sat in the bus , observed like a father that she is safe. Neither she knows me perhaps she didn't even know that someone is looking after her like a father would do. I observed her from a safe distance and departed after her guardians had picked her from the Aligarh bus stop. 

Yes we exist and there are millions like us. 

Happy International Men day to all amazing men out there. 

Donnerstag, 13. Dezember 2018

RashiRathi - Master piece of Ram Dhari singh Dinkar (रश्मीरथि )


श्मिरथी , रामधारी सिंह दिनकर कृत एक अनुपम कविता है । बचपन से मुझे प्रिय है और ये कविता व्यक्ति को एक नए ही आयाम में पहुंचा देती है, वह आयाम जो कृष्णा तत्त्व से परिपूर्ण है । 
Recited the poem Rashmirathi in Murten Switzerland. May watch with subtitles on YouTube 




वर्षों तक वन में घूम-घूम,
बाधा-विघ्नों को चूम-चूम,
सह धूप-घाम, पानी-पत्थर,
पांडव आये कुछ और निखर।
सौभाग्य न सब दिन सोता है,
देखें, आगे क्या होता है।



मैत्री की राह बताने को,
सबको सुमार्ग पर लाने को,
दुर्योधन को समझाने को,
भीषण विध्वंस बचाने को,
भगवान् हस्तिनापुर आये,
पांडव का संदेशा लाये।

‘दो न्याय अगर तो आधा दो,
पर, इसमें भी यदि बाधा हो,
तो दे दो केवल पाँच ग्राम,
रक्खो अपनी धरती तमाम।
हम वहीं खुशी से खायेंगे,
परिजन पर असि न उठायेंगे!

दुर्योधन वह भी दे ना सका,
आशीष समाज की ले न सका,
उलटे, हरि को बाँधने चला,
जो था असाध्य, साधने चला।
जब नाश मनुज पर छाता है,
पहले विवेक मर जाता है।

हरि ने भीषण हुंकार किया,
अपना स्वरूप-विस्तार किया,
डगमग-डगमग दिग्गज डोले,
भगवान् कुपित होकर बोले-
‘जंजीर बढ़ा कर साध मुझे,
हाँ, हाँ दुर्योधन! बाँध मुझे।

यह देख, गगन मुझमें लय है,
यह देख, पवन मुझमें लय है,
मुझमें विलीन झंकार सकल,
मुझमें लय है संसार सकल।
अमरत्व फूलता है मुझमें,
संहार झूलता है मुझमें।

‘उदयाचल मेरा दीप्त भाल,
भूमंडल वक्षस्थल विशाल,
भुज परिधि-बन्ध को घेरे हैं,
मैनाक-मेरु पग मेरे हैं।
दिपते जो ग्रह नक्षत्र निकर,
सब हैं मेरे मुख के अन्दर।

‘दृग हों तो दृश्य अकाण्ड देख,
मुझमें सारा ब्रह्माण्ड देख,
चर-अचर जीव, जग, क्षर-अक्षर,
नश्वर मनुष्य सुरजाति अमर।
शत कोटि सूर्य, शत कोटि चन्द्र,
शत कोटि सरित, सर, सिन्धु मन्द्र।

‘शत कोटि विष्णु, ब्रह्मा, महेश,
शत कोटि जिष्णु, जलपति, धनेश,
शत कोटि रुद्र, शत कोटि काल,
शत कोटि दण्डधर लोकपाल।
जञ्जीर बढ़ाकर साध इन्हें,
हाँ-हाँ दुर्योधन! बाँध इन्हें।

‘भूलोक, अतल, पाताल देख,
गत और अनागत काल देख,
यह देख जगत का आदि-सृजन,
यह देख, महाभारत का रण,
मृतकों से पटी हुई भू है,
पहचान, इसमें कहाँ तू है।

‘अम्बर में कुन्तल-जाल देख,
पद के नीचे पाताल देख,
मुट्ठी में तीनों काल देख,
मेरा स्वरूप विकराल देख।
सब जन्म मुझी से पाते हैं,
फिर लौट मुझी में आते हैं।

‘जिह्वा से कढ़ती ज्वाल सघन,
साँसों में पाता जन्म पवन,
पड़ जाती मेरी दृष्टि जिधर,
हँसने लगती है सृष्टि उधर!
मैं जभी मूँदता हूँ लोचन,
छा जाता चारों ओर मरण।

‘बाँधने मुझे तो आया है,
जंजीर बड़ी क्या लाया है?
यदि मुझे बाँधना चाहे मन,
पहले तो बाँध अनन्त गगन।
सूने को साध न सकता है,
वह मुझे बाँध कब सकता है?

‘हित-वचन नहीं तूने माना,
मैत्री का मूल्य न पहचाना,
तो ले, मैं भी अब जाता हूँ,
अन्तिम संकल्प सुनाता हूँ।
याचना नहीं, अब रण होगा,
जीवन-जय या कि मरण होगा।

‘टकरायेंगे नक्षत्र-निकर,
बरसेगी भू पर वह्नि प्रखर,
फण शेषनाग का डोलेगा,
विकराल काल मुँह खोलेगा।
दुर्योधन! रण ऐसा होगा।
फिर कभी नहीं जैसा होगा।

‘भाई पर भाई टूटेंगे,
विष-बाण बूँद-से छूटेंगे,
वायस-श्रृगाल सुख लूटेंगे,
सौभाग्य मनुज के फूटेंगे।
आखिर तू भूशायी होगा,
हिंसा का पर, दायी होगा।’

थी सभा सन्न, सब लोग डरे,
चुप थे या थे बेहोश पड़े।
केवल दो नर ना अघाते थे,
धृतराष्ट्र-विदुर सुख पाते थे।
कर जोड़ खड़े प्रमुदित,
निर्भय, दोनों पुकारते थे ‘जय-जय’!

Thus spake the Flute

Flute is one of the most ancient musical instruments of the world and has great spiritual significance. The shape of flute resembles that of spine and the seven holes represent seven spiritual chakras viz., Muladhara, Swadisthana, Manipura, Anahata, Vishuddha , Ajna and Sahasrara. 

Its remarkable to note that most melodious sound comes through flute, which is hollow and empty and the only requirement is that holes should not be clogged. Similarly when our spiritual chakras are not clogged by unnecessary worries, fear, anger, jealousy, hatred, desires, attachment etc, our life becomes inexplicably beautiful. one can observe such a state manifested in young children and wise saints , of which their authentic smile stands as a testimony. 

Even the greatest of the poets have remarked that their best works have come out, when the sense of i-ness had disappeared from them. The greatest of mathematicians , Ramanujan similarly discovered great mathematical truths in Trance, which surprise the world even today.



Yoga is a tool which aims at keeping the body and mind pure so that our being (body and mind) can express the music which God is always invariably playing. Therefore everyone without exception feels happy after purification of being which may have resulted from Yoga, desireless action(Karma Yoga) , wisdom (Jnana Yoga) or even surrender (Sharanagati yoga).

To seek to be an instrument of divine is therefore, one of the greatest prayers. Bhagwan Krishna is also called as leeladhar (director of Play), symbolising that he directs everything. When we are hollow and empty, we can't be but Instrument of divine.